आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का लागातार बढ़ रहा विरोध, वाराणसी आग के हवाले किया गया पोस्टर

वाराणसी में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध लगातार हो रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर सिगरा स्थित मॉल के पास हिंदू संगठन के लोगों ने पहुंचकर हंगामा किया और लोगों से फिल्म के बहिष्कार की अपील की। 

/ Updated: Aug 13 2022, 12:01 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: फिल्म अभिनेता आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है। वाराणसी के सिगरा स्थित आईपी मॉल में युवा भारती संगठन ने फिल्म के बहिष्कार की अपील करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान फिल्म के पोस्टर भी आग के हवाले किए गए। संगठन के काशी उत्तर भाग जिलाध्यक्ष अतुल कुल ने कहा आमिर खान ने फिल्म पीके में दिखाया था कि शिवलिंग पर 10 रुपए का दूध चढ़ाने से अच्छा है कि 10 रुपए गरीबों में बांट दिए जाए। अब हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि तीन सौ रुपए के टिकट वाली यह फिल्म देखने के बजाय यह पैसा गरीबों में बांट दिया जाए।

उन्होंने कहा कि आमिर खान सनातन विरोधी हैं. इस वजह से संगठन की ओर से यहां सनातनी भाई-बहनों से फिल्म के बहिष्कार की अपील की जा रही है। कहा गया कि जो पैसा आप फिल्म पर खर्चा करेंगे वह पैसा आप अपने परिवार पर खर्च करिए, उस पैसे को किसी निवस्त्र व्यक्ति को दे दीजिए, जिससे उसके लिए वस्त्र आ जाए। संगठन फिल्म का विरोध जारी रखेगा।