किसी के जीवन में दोबारा नहीं आऐगा ये पल, देखें भूमि पूजन के लिए कैसे सज रही राम नगरी

वीडियो डेस्क। 5 अगस्त वो ऐतिहासिक पल जिसके इंतजार में न जाने कितनी पीढ़ियां निकल गई। 22 किलो की चांदी ईंट से जब नींव रखी जाएगी इस पल का साक्षी हर भारतीय होगा। अयोध्या नगरी का दुल्हन की तरह श्रृंगार किया जा रहा है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। 5 अगस्त वो ऐतिहासिक पल जिसके इंतजार में न जाने कितनी पीढ़ियां निकल गई। 22 किलो की चांदी ईंट से जब नींव रखी जाएगी इस पल का साक्षी हर भारतीय होगा। अयोध्या नगरी का दुल्हन की तरह श्रृंगार किया जा रहा है। दीवारों पर राम की महिला का गुणगान किया जा रहा है। आप अयोध्या में प्रवेश करेंगे तो आपको दीवारों में सिर्फ राम का नाम नजर आएगा। अयोध्या नगरी राम नगरी की तरह सज गई है। ऐसा भव्य नजारा आपकी जिंदगी में फिर नहीं आएगा। नजरों में भर लीजिए ये नजारा और इंतजार करिए राम लला के भव्य मंदिर का। 

Related Video