कर्ज में डूबे रिश्तेदार ने ही कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या, नौकरानी को घायल करके लूट की घटना को दिया अंजाम

फिरोजाबाद में कल व्यापारी के घर में हुई बृद्ध की  हत्या के मामले में एसओजी की टीम ने महज 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या मृतका के धेवते दामाद ने की थी। 

/ Updated: Apr 03 2022, 11:18 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

फिरोजाबाद में कल व्यापारी के घर में हुई बृद्ध की  हत्या के मामले में एसओजी की टीम ने महज 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या मृतका के धेवते दामाद ने की थी। कर्ज चुकाने के लिए लूट की योजना बनाई थी लूट में नानी सास की दखलंदाजी के चलते महिला की हत्या कर दी।

मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर गली नंबर 9 मोहल्ला आर्यनगर का था। जहां कल दिनदहाड़े एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला कमला देवी की हत्या कांच से गला रेतकर कर दी थी। वहीं नौकरानी को घायल कर दिया था। हत्या के चलते पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। हत्या की सूचना पर तमाम पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने में लग गये। जिसके चलते शनिवार को पुलिस व एसओजी ने महज 12 घंटे में उक्त वृद्धा के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोजा बाद एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि मृतक महिला की हत्या उसके सगे लड़की के दामाद तरुण गोयल ने की थी। हत्या के पीछे का कारण दामाद के कर्ज में डूबा हुआ बताया गया है। वहीं घटना में घायल व चश्मदीद नौकरानी रेनू के मामले में आरोपी तरुण गोयल का कहना है कि नौकरानी को सिर्फ इस लिए छोड़ दिया था कि वह गर्भावस्था में थी।