सीरियल ब्लास्ट के आरोपी को हुई फांसी की सजा, काशी के घाट पर हुई विशेष गंगा आरती में मृतकों को दी श्रद्धांजलि

अस्सीघाट पर गंगा आरती में शामिल अभिषेक ने कहा कि अदालत ने बिल्कुल सही फैसला सुनाया है। आज मृत लोगों को और उनके परिवार को न्याय मिला है। फैसला आने पर आज गंगा आरती में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। 

/ Updated: Jun 07 2022, 12:20 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: संकट मोचन मंदिर में बम ब्लास्ट के दोषी वलिउल्लाह को फांसी की सजा सुनाए जाने पर काशीवासियो ने खुशी जाहिर की है। अस्सीघाट पर विशेष गंगा आरती में दो मिनट का मौन रखकर ब्लास्ट में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। काशीवासियों ने कहा ये काम बहुत पहले ही जाना चाहिये था, पर हमे संतुष्टी है कि दोषी को सजा सुनाई गई। निर्दोष लोगों की जान लेने वाला अपने अंजाम तक पहुंच गया।अस्सीघाट पर गंगा आरती में शामिल अभिषेक ने कहा कि अदालत ने बिल्कुल सही फैसला सुनाया है। आज मृत लोगों को और उनके परिवार को न्याय मिला है। फैसला आने पर आज गंगा आरती में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। 

गंगा सेवा समिति के सदस्य आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि 16 साल बाद काशी की जनता को न्याय मिला है। आतंकियों में भय और इंसानियत व समाज को बचाए रखने के लिए ऐसे कठोर फैसले बेहद जरूरी हैं। गाजियाबाद कोर्ट के फैसले का हम सभी काशीवासी स्वागत करते हैं।