मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुई बहस, कहासुनी के दूसरे दिन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

यूपी के शामली जिले में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच बहस हुई, लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने समझौता कराकर मामला शांत करा दिया। लेकिन कहासुनी के दूसरे दिन ही आरोपियों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के लिए वह पहले से ही वहां पर मौजूद थे।

/ Updated: Jul 15 2022, 01:03 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में अपराध की घटना फिर से शुरू हो गई है। जिसके चलते यहां एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

बता दें कि शहर के थाना कांधला क्षेत्र के गांव भनेड़ा में 11 जुलाई को एक ही समुदाय के कुछ लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद कुछ लोगों ने दोनों पक्षों में आपस में समझौता भी करा दिया गया था। जिसमें दूसरा पक्ष अंकित व उसके परिवार से रंजिश रखने लगा था। इसी रंजिश के चलते अंकित नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि जब दिनेश अपने भाई व अंकित नाम के व्यक्ति के साथ किसी काम से गांव कनियान के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से ही खड़े कुछ लोगों ने तीनों युवकों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें वादी दिनेश व उसका भाई मौके से फरार हो गया। लेकिन वही लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने अंकित की जबरदस्त तरीके से पिटाई की। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत पर पिता ने क्या कुछ कहा आप भी सुनिए। 

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कानूनी कार्यवाही की जा रही है। सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा।