भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक पर निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के गीतों के साथ 'भारत माता की जय' के लगाए नारे

यूपी के जिले शामली में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाली। इसके साथ ही देशभक्ति के गीतों के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए। इस यात्रा को जिले के चार मंडलों में निकाला गया।

/ Updated: Aug 10 2022, 01:41 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली: उत्तर प्रदेश के जिले शामली में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर के हनुमान धाम से लेकर पुलवामा में शहीद हुए अमित कोरी की प्रतिमा तक बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में जहां रंग दे बसंती चोला और देश प्रेमी गीतों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर भारत माता की जयकारे के नारे भी लगाए। यात्रा के दौरान सदर कोतवाल खुद भारी पुलिस के साथ पूरी यात्रा में मौजूद रहे। 15 अगस्त को भारत में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है तो वहीं हर घर तिरंगे का नारा देते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष जितेंद्र तोमर के नेतृत्व में हनुमान धाम से बाइक पर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। 

बीजेपी कार्यकर्ताओं की तिरंगा यात्रा में सुरक्षा के लिए सदर कोतवाल दीपक चतुर्वेदी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा तिरंगा यात्रा को हनुमान धाम से लेकर मुख्य मार्गों से होते हुए पुलवामा में शहीद हुए अमित कोरी के प्रतिमा पर फूल अर्पण करते हुए तिरंगा यात्रा का समापन किया। समापन के दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष  मानसिंह गोस्वामी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जनपद युवा बीजेपी टीम व जिलाध्यक्ष जितेंद्र तोमर मुख्य रूप से मौजूद रहे। बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्येंद्र तोमर का कहना है कि प्रधानमंत्री के आदेश पर 9 से 17 तारीख तक बीजेपी के कार्यकर्ताओं का प्रोग्राम रहेगा। जिसको लेकर जिले के 4 मंडलों में युवा मोर्चा बीजेपी के लोगों के द्वारा बाइक पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।