तख्ती लेकर थाने पहुंचे इनामी बदमाश, अपराध से तौबा कर खाई ये कसम
यूपी के जिले शामली में बदमाश अनोखे तरीके से आत्मसमर्पण करने पहुंचे। तख्ती लेकर इनामी बदमाश थाने पहुंचे थे। बदमाशों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित था। साथ ही दोनों अपराधियों ने भविष्य में अपराथ न करने की कसम भी खाई।
शामली: उत्तर प्रदेश के जिले शामली में गढ़ी पुख्ता थाने में पहुंचे दो आरोपियों ने अपराध से तौबा करते हुए भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई। थाने पहुंचकर पुलिस को आज समर्पण कर दिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पूर्व में दोनों आरोपी गोकशी के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं। अब पुलिस के बढ़ते अपराधियों पर शिकंजा को देखते हुए दोनों अपराधियों ने हाथ में तकती लेकर थाने में पहुंचकर अपराध को कुबूल किया है। पुलिस ने मामले में जांच कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
दोनों आरोपी हाथों में तख्ती लेकर थाने पहुंचे साथ ही अपराध ना करने की कसम खा रहे है। जमील पुत्र मंजूर, अमजद पुत्र मंजूर दोनों आरोपी रिश्ते में बाप बेटा है और गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के सोंटा के रहने वाले हैं। आत्मसमर्पण करने वाले दोनों बाप बेटे पर पुलिस अधीक्षक ने 15000 के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अब आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दोनों आरोपियों के ऊपर लगे गोकशी के मुकदमों की भी जांच पड़ताल हो गई है। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि आज समर्पण करने वाले दोनों आरोपी आपस में बाप बेटा है।