मगरमच्छ के एक दर्जन अंडे मिलने से गांव में मचा हड़कंप, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

यूपी के मुजफ्फरनगर के एक गांव में एक दर्जन से अधिक अंडे मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। गांव में पहले भी मगरमच्छ को देखा जा चुका है लेकिन तब वन विभाग की टीम उसे पकड़कर ले गई थी। एक बार फिर उसके बच्चे मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल चुकी है।

/ Updated: Jul 02 2022, 12:36 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एक घर से मगरमच्छ के दर्जन भर अंडे मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद देखते ही देखते तकरीबन पांच अंडों से मगरमच्छ के बच्चे भी बाहर आ गये। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल राज्य के मुजफ्फरनगर जिले का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मगरमच्छ के अंडे से कुछ बच्चे बाहर आते दिखाई दे रहे है। जिन्हें ग्रामीणों द्वारा एक प्लास्टिक की टोकरी में सुरक्षित रखा गया है। ऐसा बताया जा रहा है की ये मामला पुरकाजी नगर पंचायत के खादर क्षेत्र स्थित भदौला गांव का है। जहां शुक्रवार की सुबह अरुण त्यागी नाम के एक ग्रामीण के घर से मगरमच्छ के तकरीबन एक दर्जन अंडे मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जिसके कुछ ही देर बाद इन अंडो से कोई 5 मगरमच्छ के बच्चे बाहर निकल आये जबकि बाकि के बचे अंडे टूट गए। 

इसका वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाईल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सुचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी गांव में पहुंचकर इन मगरमच्छ के बच्चों को अपने साथ ले गए। जानकारी के अनुसार जिस घर से ये मगरमच्छ के अंडे मिले है वह घर सोनाली नदी से निकलने वाले एक नाले के पास है। यहां दो साल पहले भी एक विशालकाय मगरमच्छ निकला था। जिसे उसे समय वन विभाग की टीम ने यहां से पकड़ कही दूर छोड़ दिया था। लेकिन आज अचानक इतने अंडो के निकलने से इस समय क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गांव में मिले मगरमच्छ के मामले में ग्रामीण ग्राम भदौला गुमेल सिंह बाजवा ने कहा कि प्रशासन से गुजारिश है कि बाढ़ बाहुल्य इलाका है इसलिए जल्द से जल्द कदम उठाया जाए। तो चलिए सुनाते है उन्होंने क्या कुछ कहा।