6 महीने में 2 बार कोरोना, कई बार आया आत्महत्या का विचार... फिर ऐसे जीती महामारी से जंग

वीडियो डेस्क। यूपी के लखनऊ के युवा सर्जन डॉ नीरज कुमार मिश्रा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे अपना कोरोना का अनुभव साझा कर रहे हैं। डॉ नीरज के माता पिता भी कोरोना से संक्रमित हैं। बड़े भाई की कोरोना से डैथ हो चुकी है। अंतिम संस्कार के बाद जब भाई की अस्थियों को इकट्ठा कर वे लौट रहे थे तभी रास्ते में बेहोश हो गए जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती ही चली गई। 

/ Updated: May 14 2021, 04:52 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। यूपी के लखनऊ के युवा सर्जन डॉ नीरज कुमार मिश्रा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे अपना कोरोना का अनुभव साझा कर रहे हैं। डॉ नीरज के माता पिता भी कोरोना से संक्रमित हैं। बड़े भाई की कोरोना से डैथ हो चुकी है। अंतिम संस्कार के बाद जब भाई की अस्थियों को इकट्ठा कर वे लौट रहे थे तभी रास्ते में बेहोश हो गए जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती ही चली गई। आज भी उनके भाई की अस्थियां कार में रखी हैं। नीरज के फेफड़ों में संक्रमण फैल गया और वे वेंटिलेटर पर पहुंच गए। नीरज ICU से बाहर आ गए हैं लेकिन अभी भी ऑक्सिजन सपोर्ट पर हैं। अपने वीडियो के जरिए डॉ नीरज ने सरकार से अपील करके इलाज में कुछ बातें शामिल करने की गुजारिश की है। उन्होंने परिवार, आध्यात्म और मोटीवेशनल लोगों को जोड़ने की अपील की है। डॉ नीरज की ये कहानी आपको हिम्मत देगी।