अग्निपथ योजना के विरोध में फिर सड़कों पर उतरे छात्र, NSUI के कार्यकर्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें इस योजना के विरोध में हस्ताक्षर कर सैकड़ों युवाओं ने सरकार के समक्ष अपना विराध दर्ज करवाया । 

/ Updated: Jun 29 2022, 08:07 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: काशी  विद्यापीठ के प्रांगण में NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देकर काशी विद्यापीठ की स्थापना करने वाले भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी शिवप्रसाद गुप्त जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई।

जयंती मनाने के उपरांत एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें इस योजना के विरोध में हस्ताक्षर कर सैकड़ों युवाओं ने सरकार के समक्ष अपना विराध दर्ज करवाया । जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने बताया कि अग्नि पथ योजना युवाओं की नौकरी को समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा किया गया एक छल है जिसे देश के युवा कभी स्वीकार नहीं करेंगे । कार्यक्रम मु मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय, महानगर अध्यक्ष संदीप पाल, नीरज पाण्डेय, मानस सिंह,अभिनव पाण्डेय,अनुराग राय,राहुल पटेल,सानू सिंह सहित दर्जनों एनएसयूआई के कार्यक्रता एवं काशी विद्यापीठ के छात्र उपस्थित रहे ।