सवारियों से भरी रोडवेज बस में अचानक लगी आग, लोगों ने सड़क पर कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को चलती रोडवेज बस में आग लग गई। 30 मिनट में ही बस जल गई। सभी यात्री सुरक्षित बस से नीचे उतर गए। सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग को बुझाया। तब तक बस जल चुकी थी। शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है।

/ Updated: Jun 24 2022, 08:34 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को चलती रोडवेज बस में आग लग गई। 30 मिनट में ही बस जल गई। सभी यात्री सुरक्षित बस से नीचे उतर गए। सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग को बुझाया। तब तक बस जल चुकी थी। शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है।

अचानक बस से निकलने लगा धुआं
जिले के आनंद विहार से यूपी रोडवेज की बस बुलंदशहर जा रही थी। बस में काफी यात्री भी सवार थे। जैसे ही बस एनएच-91 पर दादरी थाना क्षेत्र के नई बस्ती गांव के पास पहुंची बस में अचानक से धुआं उठने लगा। बस चालक ने गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद बस से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं। बस पर बैठे लोग तेजी से नीचे उतर गए। सवारी नीचे उतरी इतनी देर में आग ने बस में आग फैल चुकी थी। आग की लपटें निकलने लगीं।

बस के जलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
यात्रियों ने बताया कि जैसे ही बस में आग लगी उसी दौरान फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी गई। इसके बावजूद भी दमकल की गाड़ी 1 घंटे बाद पहुंची। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक पूरी बस जल चुकी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया।

शॉर्ट-सर्किट से लगी आग
दादरी थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि चलती बस में अचानक से आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी जन हानि नहीं हुई। समय रहते सभी लोग बस से नीचे उतर गए हालांकि, बस पूरी तरह से जल गई है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट-सर्किट होने के चलते ही बस में आग लगी थी।