मुरादाबाद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का काम हुआ पूरा, सहयोग न करने वाले संचालकों से की गई ये अपील
यूपी के मुरादाबाद में मदरसों के सर्वे का काम पूरा हो गया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जानी है। इससे पहले सर्वे में सहयोग न करने वाले संचालकों से अपील की गई है।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के मद्देनजर मुरादाबाद जनपद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे काम पूरा हो चुका है। एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह के अनुसार सभी मदरसा संचालको ने सर्वे के फॉर्म भरने के बाद जिला मुख्यालय पर जमा करा दिए है।
जनपद में कुल 585 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त सामने आए थे, वही 859 मदरसे सरकार से मान्यता प्राप्त है। मदरसों को सरकार से सुविधाएं मिलती है,अब सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को सूचीबद्ध कर दिया गया है। एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 20 अक्टूबर तक पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। इस सर्वे पर जामिया नमिया मदरसे के मुफ़्ती अय्यूब नईम ने भी जनपद के उन मदरसा संचालको से अपील की है जिन्होंने अभी तक अपने मदरसे का सर्वे नहीं कराया है। उनका कहना है कि जल्दी से इस काम को पूरा कर ले अन्यथा उन्हें आगे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।