बाराबंकी में रेलवे स्टेशन के पास मिले संदिग्ध बम, भारी पुलिस बल के साथ ATS की टीम मौजूद

 उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया है। संदिग्ध वस्तु मिलने के साथ ही मौके पर पुलिस और बम स्क्वाड की टीम पहुंच गयी है। बम स्क्वाड की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। एटीएस भी मौके पर पहुंच गई है। 
 

/ Updated: Apr 08 2022, 07:36 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया है। संदिग्ध वस्तु मिलने के साथ ही मौके पर पुलिस और बम स्क्वाड की टीम पहुंच गयी है। बम स्क्वाड की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। एटीएस भी मौके पर पहुंच गई है। 

बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा
बाराबंकी के सफेदाबाद में रेलवे स्टेशन के पीछे यह संदिग्ध वस्तु बरामद हुई है। जिसके बाद मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी। जिस जगह पर संदिग्ध वस्तु बरामद हुई है वहां क्षेत्र के पुलिस की ओर से घेर लिया गया है। निर्धारित क्षेत्र के भीतर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है। संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना के बाद राजधानी लखनऊ तक में हड़कंप मचा हुआ है। 

फायर ब्रिग्रेड भी मौके पर मौजूद 
संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ही दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। वहीं बम स्क्वायड की टीम लगातार उस वस्तु की पड़ताल में लगी हुई है। आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है। किसी भी तरह की हानि न हो इसका पूरा ख्याल वहां पर रखा जा रहा है। 

स्थानीय लोगों के अनुसार उन्होंने जैसे ही इस संदिग्ध वस्तु को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन की और आनन फानन में फायर ब्रिग्रेड और बम निरोधक दस्ते को वहां पर बुलाया गया। इस दौरान एहतियातन कई अन्य कदम भी वहां पर उठाए गए। आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। साफतौर पर अधिकारियों का कहना है कि वह बम निरोधक दस्ते द्वारा जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट कह पाएंगे। फिलहाल सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।