स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- श्रद्धा जैसी बहने करे विचार, लक्ष्मण रेखा लांघने पर माता सीता को भी हुआ था खतरा
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि श्रद्धा जैसी और बहनों को दिल्ली की घटना से संदेश लेना चाहिए। हमेशा अपनी लक्ष्मण रेखाओं का ख्याल सभी को रखना चाहिए।
मेरठ पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हमारी सारी श्रद्धा जैसी बहनों को समझना पड़ेगा कि यह लोग अच्छे नहीं हैं। अगर यह लोग अच्छे लगते हैं तो पुनः विचार करें। पूर्वजों द्वारा बनाई गई लक्ष्मण रेखा को ना लांघे। सीता जी ने जब लक्ष्मण रेखा को पार किया था तो खतरा हुआ था। पूर्वजों ने अनुभव के आधार पर ही कहा है कि अपने धर्म में ही शादी करें, उसका पालन करना चाहिए।
मदरसे के सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि सब चीजें राजनीतिक है, मैं इस पर कुछ नहीं बोलना चाहता। सोमवार शाम मेरठ के राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे थे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मंगलवार को हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।