उदयपुर की घटना के बाद फूंका गया आतंकवाद का पुतला, हिंदू जागरण मंच ने पुलिस को चकमा देकर जताया विरोध

उदयपुर की घटना के खिलाफ उन्नाव में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। हिंदू जागरण मंच की ओर से पुलिस को चकमा देकर यह पुतला दहन किया गया। इस बीच कई संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की भी बात हुई। 

Share this Video

उन्नाव : राजस्थान के उदयपुर से सामने आई घटना के बाद उन्नाव में हिन्दू जागरण मंच की नाराजगी देखने को मिली। मंच के पदाधिकारियों ने यहां उदयपुर की घटना को लेकर आतंकवाद का पुतला फूंका। पुलिस को चकमा देकर आतंकवाद का पुतला फूंक कर यहां कड़ा विरोध जताया गया। इस बीच मौलाना मदनी, जमीयत उलेमा-ए-हिन्द व देवबंद पर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग हुई। 

पुतला दहन करने के लिए आए हुए लोगों ने वहां मौलाना मदनी पर समाज में जहर घोलने का आरोप लगाया। इस बीच हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी की भी मौजूदगी वहां पर देखने को मिली। उनके नेतृत्व में ही आतंकवाद का यह पुतला दहन कार्यक्रम हुआ। इस बीच मौके पर आई पुलिस ने सभी को वहां से वापस भेजा और लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की। 

Related Video