40 सेकेंड में इस चोर ने उड़ा लिए ढाई लाख रुपए, चोरी का अंदाज भी था फिल्मी

यूपी के अमेठी जिले में मंगलवार को शातिरों ने फिल्मी स्टाइल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार बुजुर्ग के पीछे पैदल आए चोर ने महज 40 सेकेंड में बाइक की डिक्की से ढाई लाख रूपए उड़ा दिए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। 

/ Updated: Jan 07 2020, 04:47 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अमेठी(Uttar Pradesh ). यूपी के अमेठी जिले में मंगलवार को शातिरों ने फिल्मी स्टाइल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मामला अमेठी के जामो थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के सूरतगढ़ निवासी पृथ्वीराज चौहान ने मंगलवार को बैंक आफ बड़ौदा से 2 लाख 49 हजार रुपए निकाले। उन्होंने पैसे को बैग में रखकर बाइक की डिग्गी में डालकर डिग्गी लाक किया और बाइक स्टार्ट कर चल दिए। बैंक से कुछ दूर पर  एक मेडिकल स्टोर के पास पृथ्वीराज ने बाइक पार्क किया और सामान लेने चले गए। इसी समय एक 24-25 साल का युवक बाइक के पास से पैदल निकला, वो तुरंत वापस बाइक के पास आया तो उसके हाथ में एक चाभी थी। युवक ने आसपास मुड़कर देखा और डिग्गी में चाभी लगाकर लाक खोला और फिर रुपए से भरा बैग निकालकर डिग्गी लाक कर दिया। इसी बीच उसका दूसरा साथी बाइक पर हेलमेट लगाए हुए पहुंचा। दोनों बाइक से फरार हो गए। तकरीबन 40 सेकेंड में चोरी की इस घटना को अंजाम दे दिया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एएसपी दयाराम ने बताया कि पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, पुलिस उस आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज डिक्की से पैसे निकालने वाले का चहेरा साफ दिख रहा है उसकी शिनाख्त कराई जा रही है।