मास्क पहन हाथ पर लगाया सेनेटाइजर फिर 30 सेकंड में लूट लिए 40 लाख, देखते रह गए शोरूम मालिक

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के  अलीगढ़ (Aligarh) में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार को हथियारों के बल पर ज्वेलरी शोरूम (jewelery shop) से 800 ग्राम सोने की ज्वेलरी और 40 हजार रुपये लूट लिए। सोना करीब 40 लाख रुपये का बताया जा रहा है।  बन्नादेवी थाना क्षेत्र में सारसौल स्थित खैर रोड पर सुंदर ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शोरूम है। हर दिन की भांति संचालक सुंदर वर्मा अपने बेटे यश वर्मा दुकान में बैठे थे। शुक्रवार दोपहर शोरूम में एक महिला समेत तीन ग्राहक ज्वेलरी देख रहे थे। इसी बीच तीन युवक ग्राहक बनकर शोरूम में घुस आये। गेट मैन ने उनके हाथ सैनिटाइज कराये। इतने में ही मास्क लगाये तीनों युवकों ने हथियार निकाल लिये। हथियार देखते ही संचालक सुंदर शोरूम के अंदर लगे गेट से घर में घुस गया। बदमाशों ने काउंटर पर बैठे संचालक के बेटे को गन प्वाइंट पर ले लिया। जो ज्वेलरी ग्राहकों को दिखायी जा रही थी, बदमाश उसको और तिजौरी में रखी करीब 40 हजार रुपये की नकदी समेट ले लए।


 

/ Updated: Sep 12 2020, 04:50 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के  अलीगढ़ (Aligarh) में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार को हथियारों के बल पर ज्वेलरी शोरूम (jewelery shop) से 800 ग्राम सोने की ज्वेलरी और 40 हजार रुपये लूट लिए। सोना करीब 40 लाख रुपये का बताया जा रहा है।  बन्नादेवी थाना क्षेत्र में सारसौल स्थित खैर रोड पर सुंदर ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शोरूम है। हर दिन की भांति संचालक सुंदर वर्मा अपने बेटे यश वर्मा दुकान में बैठे थे। शुक्रवार दोपहर शोरूम में एक महिला समेत तीन ग्राहक ज्वेलरी देख रहे थे। इसी बीच तीन युवक ग्राहक बनकर शोरूम में घुस आये। गेट मैन ने उनके हाथ सैनिटाइज कराये। इतने में ही मास्क लगाये तीनों युवकों ने हथियार निकाल लिये। हथियार देखते ही संचालक सुंदर शोरूम के अंदर लगे गेट से घर में घुस गया। बदमाशों ने काउंटर पर बैठे संचालक के बेटे को गन प्वाइंट पर ले लिया। जो ज्वेलरी ग्राहकों को दिखायी जा रही थी, बदमाश उसको और तिजौरी में रखी करीब 40 हजार रुपये की नकदी समेट ले लए।