माघ मेले में मौनी बाबा का यह देखिए हठ योग
दुनिया के इस सबसे बड़े सालाना धार्मिक आयोजन में देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जो अपने-अपने तरीके से स्नान-ध्यान कर रहे हैं। एक महीने तक कई शंकराचार्यों समेत देश भर के साधु-संत यहां भक्ति-ज्ञान और आध्यात्म की गंगा बहा रहे हैं।
प्रयागराज ( Uttar Pradesh) । माघ मेले में तीन हजार से ज्यादा साधु-संत पहुंच चुके हैं। इनमें मौनी बाबा भी शामिल हैं, जो अपने तरीके से स्नान, ध्यान कर रहे हैं। ये भयंकर ठंड में अपने तरीके से साधना कर रहे हैं। वह अपने शिविर से लेटकर संगम स्नान के लिए जाते हैं। कड़ाके की ठंड में उनका यह हठ योग लोगों को आकर्षित कर रहा है। लोग उनका आशीर्वाद पाने को भीड़ लगाए रहते हैं। हालांकि इनकी सुरक्षा की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। वहीं, दुनिया के इस सबसे बड़े सालाना धार्मिक आयोजन में देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जो अपने-अपने तरीके से स्नान-ध्यान कर रहे हैं। एक महीने तक कई शंकराचार्यों समेत देश भर के साधु-संत यहां भक्ति-ज्ञान और आध्यात्म की गंगा बहा रहे हैं।