वाराणसी: व्यापारियों ने बुलाई आपात बैठक, कहा- 'ज्ञानवापी प्रकरण और नूपुर शर्मा के बयान ने व्यापार किया चौपट'

यूपी के अलग-अलग जनपदों में हुई हिंसा को लेकर वाराणसी में व्यापारियों ने बैठक बुलाई। व्यापारियों ने कहा कि पहले ज्ञानवापी प्रकरण और अब नूपुर शर्मा के बयान की वजह से उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट है।

/ Updated: Jun 11 2022, 07:29 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जुमे की नमाज के बाद हिंसा की घटना को लेकर शनिवार को वाराणसी के व्यापारियों ने आपात बैठक बुलाई। बुलाई गई इस आपात बैठक में सभी धर्म से जुड़े व्यापारी शामिल हुए। इस बीच सभी ने एक स्वर में देश में हो रही हिंसा को लेकर निंदा की। इसी के साथ कहा कि हिंसा की वजह से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह माहौल बाजारों में भी साफतौर से देखा जा सकता है। पहले से ही व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा था और अब हिंसा के बाद यह नुकसान और भी बढ़ने का आसार है। 

बैठक में कहा गया कि प्रदेश में हिंसा और प्रदर्शन के चलते बाहर से व्यापारी यहां नहीं आ रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के बाद से लगातार नुकसान हो रहा है और उन्हें इससे उबरने का समय नहीं मिल पा रहा है। लगन के सीजन के बाद भी हिंसा की खबरों से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। इस बीच बैठक में व्यापारियों ने सरकार से सख्ती किए जाने की मांग की। व्यापारी कहते हुए नजर आए कि पहले ज्ञानवापी प्रकरण और अब नूपुर शर्मा की वजह से उनका कारोबार चौपट है।