गंगा दशहरा स्नान पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, हर की पौड़ी में स्नान का बड़ा महात्व

गंगा आज के दिन ही ही घरती पर हरिद्वार के ब्रह्मकुंङ में आई थी और भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था। इसलिए  हर की पौड़ी में आज के दिन ब्रह्मकुंङ में स्नान का महत्व माना जाता है।

/ Updated: Jun 09 2022, 03:31 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरिद्वार: गुरुवार को गंगा दशहरा का स्नान पर्व है। इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए उमङ रही है भारी भीङ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में  हर की पौड़ी में स्नान कर रहें हैं। माना जाता है कि गंगा आज के दिन ही ही घरती पर हरिद्वार के ब्रह्मकुंङ में आई थी और भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था। इसी लिए  हर की पौड़ी में आज के दिन ब्रह्मकुंङ में स्नान का महत्व माना जाता है।  वही पुलिस प्रशासन नेसंपूर्ण मेला क्षेत्र को 4सुपर ज़ोन, 16जोन और 37 सेक्टर में विभाजित किया गया कोरोना  के 2 साल बाद यह स्नान होने जा रहा है जिसको देखते हुए भारी भीड़ हरिद्वार आ रही है अभी तक भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर अपने घर को लौट रहे हैं।