उन्नाव: जोगीकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल-बेहाल, चारों तरफ दिख रहा गंदगी का अंबार 

उन्नाव जनपद से स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की तस्वीर सामने आई है। यहां स्वास्थ्य केंद्र में चारों तरफ गंदगी का अंबार नजर आया। इसी के साथ डॉक्टरों के न आने की बात भी ग्रामीणों के द्वारा कही गई। 

/ Updated: Aug 27 2022, 06:30 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव जनपद के गंज मुरादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी ग्राम पंचायत जोगीकोट में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली सामने आई है। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनी ओपीडी पहले से ही बंद है और इमरजेंसी सेवा के लिए बीमार मरीज दर-दर भटक रहे है। बांगरमऊ के सटे जोगीकोट गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाली के तरफ जा रही हैं जहां कि ग्रामीण क्षेत्रों की जनता भटकती फिर रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के दावे खोखले निकले हैं। उन्नाव का स्वास्थ्य विभाग से दावा करता है कि ग्राम जोगीकोट में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुचारु रुप से चल रहा है लेकिन जब यहां का दौरा किया गया तो सबके होश उड़ गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई भी नहीं होती है डॉक्टर भी कम आते हैं। यहां दोपहर 1:00 बजे स्वास्थ्य केंद्र में सन्नाटा पसरा मिला। यही नहीं ग्रामीणों की मानें तो महीने में एक से दो बार डॉक्टरों का आना जाना होता है।