ड्यूटी पर वापस जा रहे सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, अवकाश पर आया था अपने घर

उन्नाव में सेना का एक जवान बीते दिनों अपने घर छुट्टी पर आया था। छुट्टी खत्म होते ही बीती देर रात वह ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में ही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी टक्कर लगते ही सड़क हादसे में सेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

/ Updated: Jun 01 2022, 03:22 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव : यूपी के उन्नाव में सेना का एक जवान बीते दिनों अपने घर छुट्टी पर आया था। छुट्टी खत्म होते ही बीती देर रात वह ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में ही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी टक्कर लगते ही सड़क हादसे में सेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिले आईडी कार्ड के आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दी तो कोहराम मच गया। उधर पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली में वायु सेना के अफसरों को भी दी है। 

क्या है पूरा मामला
थाना बारासगवर क्षेत्र के अहिरौरा गांव निवासी योगेश सिंह पुत्र राजेश सिंह वर्तमान समय में वायुसेना दिल्ली में (आईएएफ) पद पर तैनात हैं। बीते दिनों बाद छुट्टियां लेकर घर आए थे छुट्टियां समाप्त होने पर वह वापस ड्यूटी को ज्वाइन करने जा रहे थे,देर रात बारह बजे लाल कुआं ऊंचगांव मार्ग पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी टक्कर लगते ही योगेश के सिर में लगा हेलमेट दूर जा गिरा। गंभीर चोट आने से सेना के जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। उधर रात्रि गश्त कर रही पुलिस को घटना की जानकारी हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को पकड़ लिया है।

आईडी कार्ड से हुई सैनिक की पहचान
एक्सीडेंट के बाद योगेश के पास से मिला आईडी कार्ड के आधार पर घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी हैष जिसके बाद सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी पुलिस ने दिल्ली में विभाग को दी है। बताया जा रहा है कि वायु सेना के अफसरों के आने के बाद सेना के जवान को अंतिम विदाई दी जाएगी।