चार दिनों से लापता प्रेमी युगल का मिला शव, पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डालने की आशंका

सीओ हसनगंज राज कुमार शुक्ला ने बताया कि बाग के बाहर दो शव मिले है दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

/ Updated: Jul 02 2022, 05:03 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र की हिलालमऊ ग्राम पंचायत मे बनी गौशाला के पास होरीलाल की आम की बाग के किनारे से प्रेमी युवक- महिला के शव बरामद हुए। शव मिलने की जानकारी होते ही ग्रामीणों की बाग में भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने दोनों के शवों को उठाया तो देखा कि चेहरे पर तेजाब से जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने ग्रामीणों की निशानदेही पर दोनो शवों की शिनाख्त कर ली। शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की निशान देहि पर पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त ग्राम पंचायत हिलालमऊ के नारेखेड़ा गांव के अनुज सिंह पुत्र महेश सिंह व शांति देवी पत्नी रामलखन रावत के नाम से हुई है। बताया जाता है बीती 28 जून मंगलवार को करीब रात 10 बजे से दोनो एक साथ लापता हुए थे। जिनके शव गांव मे बनी गौशाला के पास होरीलाल की आम की बाग के किनारे से बरामद हुए है। दोनो की पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल कर जला दिया गया है। शव देखने से चार पांच दिन पुराना होने की बात कही जा रही है। पूरे गांव मे दोनो के बीच प्रेम प्रसंग में घर से भाग जाने की चर्चाएं चल रही है। जबकि महिला पहले से ही शादीशुदा थी और उसकी एक दो साल की बेटी भी है।

मामले मे प्रेमी की माँ व मृतक के पति दोनो कोतवाली मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी पर क्राइम इंस्पेक्टर ने तो मृतक की माँ को ही तहरीर लेकर थाने से भगा दिया था और जांच करने तक कि जहमत नही उठाई थी। पुलिस यदि समय से जांच पड़ताल करती तो शायद दोनों बच सकते थे। दोनों के शव मिलने के बाद पुलिस अपना पल्लझाड़ कर पीएम रिपोर्ट आने की बात कह रही है। लेकिन ग्रामीणों ओर शवो को देखने से जरूर लग रहा है कि दोनों की हत्या कर शव फेंके गए है और आत्महत्या का रूप दिया गया है। शव देखने से तीन चार दिन पुराने लग रहे है। पुलिस समय से सतर्क होती तो घटना को बचाया जा सकता था।