जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर चल रहा वसूली का खेल, तीमारदारों ने जमकर काटा हंगामा

उन्नाव में जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर वसूली का खेल सामने आया है। जांच के लिए यहां ढाई सौ रुपए वसूली की बात सामने आने पर तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। धरना शुरु होने के बाद मामला सीएमओ तक पहुंचा। 

/ Updated: Jul 08 2022, 05:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ओर स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहद सख्त है। एक माह पहले उन्नाव जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत जानी थी। सीएमओ को स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर दुरस्त करने की बात कही थी। लेकिन उन्नाव के महिला जिला अस्पताल में डाक्टरों के संरक्षण में ब्लड जांच कराने के लिए ढाई सौ रुपये वसूली का मामला सामने आने के बाद पीड़ित के परिजन धरने पर बैठ गए। मामला सीएमओ तक पहुँचा तो जांच करने पहुँचे एसीएमओ ने बताया कि मामले में सत्यता पाई गई है कार्यवाही की जाएगी। 

महिला जिला अस्पताल में पहुँचे पूरन नगर निवासी विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि वह अपनी पत्नी की जांच कराने जिला अस्पताल गए थे। जहां महिला डाक्टर ने पत्नी की बीमारी को देखते हुए ब्लड जांच कराने की बात कही। इस पर वह लैब में पहुँचने पर जांच करने से मना कर दिया गया। इसी दौरान डॉक्टर की करीबी अस्पताल की मौजूद स्टाफ कर्मी माया ने ढाई सौ रुपये की मांग की ओर रुपये ले लिया। पैसे की जानकारी विष्णु के भाई को हुई तो महिला जिला अस्पताल पहुँच कर धरना दे दिया। धरना देने की जानकारी सीएमओ डॉक्टर सत्य प्रकाश को भी इसके बाद उन्होंने अस्पताल में मौजूद एसीएमओ डॉ आर के गौतम को मौके पर भेजा। एसीएमओ ने जांच पड़ताल की तो संज्ञान में आया कि स्टाफ कर्मी में ब्लड जांच के नाम पर पैसे लिए है। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल की गई है कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।