जामा मस्जिद पहुंच डीएम और एसपी ने जानी हकीकत, लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अजान न करने का आदेश
उन्नाव प्रशासन ने रमजान के आखिरे जुमे को लेकर जामा मस्जिद व अन्य ईदगाहों में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाउस्पीकर पर तेज आवाज में आजान न करने का आदेश दिया। साथ ही अगर कोई गड़बड़ी हुई तो पुलिस को सूचना देने की अपील भी की।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में जामा मस्जिद और ईदगाह में अलविदा जुमे की नमाज के मद्देनजर डीएम और एसपी ने क्षेत्रीय मस्जिदों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा के संबंध में लोगों से बातचीत की और गड़बड़ी होने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में शांति व्यवस्था को लेकर भ्रमण किया। डीएम ने एक से अधिक लाउडस्पीकर लगे होने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही।
अलविदा नमाज को लेकर डीएम ने शहर की जामा मस्जिद और ईदगाह का निरीक्षण करते हुए बताया की मस्जिद में लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के अंदर ही रहे, बाहर बिल्कुल भी न जाए, जिससे की आम जनमानस को कोई भी परेशानी हो। इसके साथ ही उन्होंने बताया की जो अधिक लाउडस्पीकर लगे है, उनको भी उतरवा लिया जाए। इसमें आपसी जनसामान्य का हित जुड़ा हुआ है। इसलिए आपसी सहमति से चाहे वो मस्जिद हो या मंदिर सभी लोग आपस में बैठ कर बात कर के काम कर रहे है।