कलेक्ट्रेट ऑफिस में डीएम ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी, आजादी के नायकों को याद करते हुए फूल किए अर्पित

यूपी के जिले उन्नाव में कलेक्ट्रेट कार्यालय में डीएम ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके साथ ही आजादी के नायकों को याद करते हुए फूल अर्पित किए है। कलेक्ट्रेट परिसर के अलावा पुलिस लाइन में एसपी ने ध्वजारोहण कर पौधारोपण किया।

/ Updated: Aug 15 2022, 11:47 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव की डीएम अपूर्वा दुबे ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी। डीएम ने आजादी के वीर नायकों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए साथ ही अधिकारियों से राष्ट्रपिता के आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की है। इतना ही नहीं डीएम अपूर्वा दुबे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर में कलेक्ट्रेट में पौधरोपण भी किया। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस लाइन में एसपी दिनेश त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर पौधारोपण किया। इस दौरान डीएम अपूर्वा दुबे के अलावा एडीएम नरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विजेता समेत अधिकारी मौजूद रहे ।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर डीएम अपूर्व दुबे ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों से आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा लगाने की एक बार फिर अपील की है। इसके बाद डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय गौरव तिरंगे को सलामी देकर ध्वजारोहण किया। डीएम ने आजादी के नायकों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए तो वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील भी की है। वहीं एसपी दिनेश त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर आजादी के नायकों को नमन किया साथ ही पौधे लगाने की अपील की है।