उन्नाव: डीएम-एसपी ने समाधान दिवस पर सुनी शिकायत, चकबंदी अधिकारी को लगाई फटकार

संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बांगरमऊ तहसील सभागार में किया गया। इस दौरान वहां जिलाधिकारी और एसपी ने लोगों की समस्याओं को सुना। कई समस्याओं का यहां मौके पर ही निस्तारण भी करवाया गया। 

/ Updated: Aug 20 2022, 04:51 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को बांगरमऊ तहसील सभागार में किया गया। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी पहुंचे तहसील सभागार जहां जनता की फरियाद सुनी। इस दौरान उनके सामने कुल 137 मामले आए जिनमें 11 का मौके पर निस्तारण कराया। सेफ शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए सख्त निर्देश दिया कि इसका समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। अधिकांश मामले चकबंदी विभाग से संबंधित उन्होंने चकबंदी अधिकारी को फटकार लगाते हुए मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए। 
वहीं जिलाधिकारी ने पैमाइश एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों में कहा कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौका मुआयना करके सही व्यक्ति को तत्काल राहत दिलाएं। समय से हर किसी की शिकायत का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। सभी अधिकारी इस बात का ख्याल रखें।उन्होंने पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर निस्तारण में अनावश्यक विलंब हुआ या निस्तारण सही नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। पुलिस अधीक्षक दिनेश तिर्पाठी ने भी पुलिस से संबंधित मामलों को सुना और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर CMO उन्नाव,एसडीएम उदित नारायण सेंगर,सीओ पकज कुमार सिंह, , दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।