30 साल से जूते की कंपनी में काम कर रहा था कर्मचारी, अचानक हुई मौत के बाद परिजनों ने रखी बड़ी मांग

यूपी के उन्नाव जिले में 30 साल से जूते की कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजन ने फैक्ट्री के बाहर शव को रखकर मुआवजे की मांग की। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Share this Video

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुपर हाउस के शू डिजीवन में शुक्रवार की देर रात काम करने के दौरान एक कर्मी की मौत हो गई। शनिवार की सुबह जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री गेट पर शव रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होने पर दही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। 

कानपुर देहात थाना सिकंदरपुर के बासनपुरवा गांव के रहने वाले अधेड़ जय कुमार शहर के दही थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थिति सुपर हाउस लिमिटेड कंपनी के शू डिवीजन में करीब तीस साल से काम करता था। कैंसर की बीमारी से ग्रसित होने पर शुक्रवार की देर रात मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर मृतक जय कुमार का भाई हरनाम सिंह व हरदोई थाना बेनीगंज के अटरा पुरवा गांव निवासी पत्नी सीमा, बेटी प्रतिभा व प्रीती के अलावा साला प्रदीप सिंह व ससुर महेन्द्र पाल सिंह आदि परिजन फैक्ट्री पहुंच गए। 

उसके बाद मुख्य गेट पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को अंदर नहीं घुसने दिया। मामले के तूल पकड़ने पर प्रबंध तंत्र ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस, प्रबंधक तथा उनकी टीम और पुलिस मृतक परिजनों को समझा कर बातचीत करने में जुटी हुई है। उधर शव रखने की जानकारी पर सदर विधायक पंकज गुप्ता पहुंचे और फैक्टी प्रबंधन से बात कर पचास हजार रुपये नगद ओर डेढ़ लाख रुपये बाद में मुआवजा दिलाने की बात कही। आपसी सहमति के बाद शव को फैक्ट्री गेट से हटाया गया।

Related Video