नौकरी के नाम पर मांगे गए पचास हजार रुपये, युवक के नहीं देने पर पड़ोसी गांव के दबंगों ने बेरहमी से पीटा

यूपी के जिले उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के पोटरिहा गांव के एक युवक को पड़ोसी गांव के युवकों ने दिल्ली में बच्चों के खिलौने बनाने वाली फैक्ट्री में बेरहमी से पीटा है। वीडियो में बेटे को पिटता देख पिता ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

/ Updated: Aug 26 2022, 11:53 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव के थाना क्षेत्र के पोटरिहा गांव के रहने वाले युवक को दिल्ली में बंधक बना युवकों से लाठी व बेल्टों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। परिजनों ने बेटे की पिटाई का वीडियो देख अचलगंज पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। मगर कार्रवाई न होने पर गुरुवार एसपी से कार्रवाई की मांग उठाई है। पिता के मुताबिक इसी थाना के घनश्यामखेड़ा गांव के दिल्ली में रह रहे युवकों से नौकरी दिलवाने के नाम पर पचास रुपये की मांग पूरी न होने पर बंधक बना पिटाई की जा रही है। मामले को लेकर पीड़ित पिता दर-दर की भटकता पुलिस की चौखट पर घूम रहा है। 

अचलगंज थाना क्षेत्र के पोटरिहा गांव के रहने वाले कमलेश ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा सचिन पांच माह पहले दिल्ली में नौकरी के लिए गया था। दिल्ली के आजादनगर मोहल्ला में मेवा का कारोबार करने वाले बनिया की दुकान पर नौकरी कर रहा था। पिता कमलेश के मुताबिक पोटरिहा गांव के पड़ोसी गांव के कुछ युवक दिल्ली के मुगलपुर स्थित युवक की बच्चों के खिलौना बनाने की फैक्ट्री में काम करते हैं। इन युवकों ने सचिन को अच्छी पगार व रहने आदि की व्यवस्था बताकर नौकरी दिलवाने के नाम पर कमरे पर बुलवाया। 

बताया जा रहा है युवकों ने सचिन को मुगलपुर स्थित फैक्ट्री में काम पर रखवाने का पचास हजार रुपये मांगा। सचिन से रुपये का बंदोस्त न कर पाने पर युवकों ने कमरे में बंधक बना लाठी व बेल्टों से पिटाई शुरू कर दी। तभी किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पिटाई का वीडियो गांव में रह रहे सचिन के भाई कल्लू को मिला तो परिजन वीडियो देख बेहाल हो उठे। पीड़ित पिता ने बेटे के खाता में पांच हजार रुपये भेजने के बाद अचलगंज कोतवाली पहुंच 21 अगस्त को तहरीर दी। मगर पुलिस से कोई कार्रवाई न होने पर एसपी से गुहार लगाई है। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अचलगंज इंस्पेक्टर से जांच कर कार्रवाई की बात कहीं हैं। बताया यह भी जा रहा है कि एसपी से मिलने के बाद जब परिजन थाने गए तो उनकी इंस्पेक्टर ने बात नहीं सुनी और वहां से चले गए।