बकरीद के पर्व को लेकर अलर्ट मोड पर आई उन्नाव पुलिस, सुरक्षा के विशेष इंतजामों के साथ हो रही मॉनिटरिंग
उन्नाव में ईद उल अजुहा ( बकरीद ) को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। ईदगाह व जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा के विशेष व्यवस्था की गई है। मस्जिदों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज स्टोर रखने के सख्त निर्देश मस्जिद प्रबंधन को दिए गए हैं। वहीं, LIU शहर की पल - पल की गतिविधियों की DM व SP को रिपोर्ट कर रही है। DM उन्नाव व SP ने जामा मस्जिद व ईदगाह मस्जिद का निरीक्षण किया।
उन्नाव: यूपी के उन्नाव में ईद उल अजुहा का पर्व कल मनाया जाएगा। ईद उल अजुहा ( बकरीद ) को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। ईदगाह व जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा के विशेष व्यवस्था की गई है। मस्जिदों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज स्टोर रखने के सख्त निर्देश मस्जिद प्रबंधन को दिए गए हैं। वहीं, LIU शहर की पल - पल की गतिविधियों की DM व SP को रिपोर्ट कर रही है। DM उन्नाव व SP ने जामा मस्जिद व ईदगाह मस्जिद का निरीक्षण किया। DM ने अराजक तत्त्वों से सख्ती निपटने के आदेश दिए हैं।
सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी अंतर्गत ईदगाह में डीएम रविंद्र कुमार, एसपी दिनेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बैठक में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से अभी तक हिंदू मुस्लिम समाज के सभी त्यौहार व पर्व सामंजस्यता के साथ मनाते हुए आए हो, उसी तरह से आगामी पर्वों को भी शांति सौहार्द के साथ मनाएं। किसी भी तरह की कोई भी वैमनस्यता एक दूसरे के प्रति न पालें बल्कि अमन के साथ त्योहारों को संपन्न करने में अपनी भूमिका को महत्वपूर्ण करें। बैठक में अधिकारियों ने सभी लोगों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि कल होने वाली बकरीद पर्व के मौके पर होने वाली कुर्बानी प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के अंदर ही करवाए। कोई भी कुर्बानी घर के बाहर सड़क अथवा खुले स्थान पर ना हो। DM उन्नाव रविन्द्र कुमार ने SP दिनेश त्रिपाठी व पुलिस बल के साथ ईदगाह मस्जिद व जामा मस्जिद का निरीक्षण किया । DM ने माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । खुले स्थान पर कुर्बानी नही दी जाएगी । शांतिप्रिय माहौल में त्यौहार मनाया जाएगा । बकरीद पर्व को सकुशल मनाने के लिए लगातार थानों में सभी समुदायों के साथ लगातार बैठक की जा रही है । SP दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है । अराजकता फैलाने वालों पर विशेष निगरानी की जा रही है ।
शहर काजी ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के तहत बकरीद का पर्व मनाया जाएगा । सुबह 7:30 बजे ईदगाह में नमाज अदा होगी । कुर्बानी खुले स्थान पर नहीं दी जाएगी । जिन स्थानों पर कुर्बानी होती रही है उन्हें स्थानों पर कुर्बानी होगी । सरकार व जिला प्रशासन कि जो भी निर्देश है , उसका पालन किया जाएगा।