सप्लाई की टोटियों से लाल पानी आता देख इलाके में मचा हड़कंप, लोग बोले- जानवरों का खून पिला रहा नगर पालिका

यूपी के उन्नाव जिले में सप्लाई की टोटियों से लाल पानी आता देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा पहले भी हो चुका है। सप्लाई वाले पानी में कभी कीचड़ तो कभी साबून का झांग आता है। इससे सभी लोग परेशान है।

/ Updated: Jul 10 2022, 02:59 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में सप्लाई की टोटियों से लाल पानी आता देख इलाके में हड़कंप मच गया। उन्नाव सदर के एक मोहल्ले कचौड़ी गली में नलों से लाल पानी आने से स्थानीय लोगों ने लाल पानी का वीडियो बनाया है। लोगों का आरोप है की नलों से कभी कभी सीवर का गंदा पानी आ जाता है, कहीं पानी में कीचड़ आ जाता है और जब हेल्पलाइन नंबर में फोन करो तो नम्बर बंद जाता है। वहीं स्थानीय महिला ने बताया की आए दिन पानी साबुन जैसा आ जाता है। 

स्थानीय निवासी लता देवी ने बताया कि पानी की समस्या है कि आए दिन हफ्ते में बाल्टी में पानी साबुन जैसा है। आए दिन गंदा पानी आता है, आज तो पानी इतना गंदा आया है लाल पानी निकल रहा है। पता नहीं किस नहर का पानी पिला रहे हैं। महिला कहती है कि जहां गाय भैंस कट रही है क्या वहां का पानी दे रहे हैं। इस तरह का सप्लाई का पानी आदमी पिएंगे तो जिंदा रहेंगे कि मरेंगे। आपसे तो कोई मतलब नहीं है हमारे घर की जनता बीमार होगी पैसा तो मेरा खर्चा होगा। वहीं आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीन चार महीने पहले सीवर का गंदा पानी आ रहा था, कहीं पानी में कीचड़ आता है, कहीं कीड़े मकोड़े आते हैं। उसमें कल तो एक ऐसी वारदात हुई हमारे यहां पानी सप्लाई वाला हमारे यहां आया 10:00 बजे सप्लाई खुलती है, लाल पानी आया जैसे रूहअफजा होता है, उस तरह का पानी आया। उन्होंने बताया की लाल पानी आने के बाद हम लोग बहुत टेंशन में आ गए कि यहां पानी कैसा आ रहा है, हमने फोन किया फोन बंद था, जबकि यह सीयूजी नंबर होता है, 24 घंटे फोन ऑन रहना चाहिए जो चाबी से पानी खुलता है। 

आशीष आगे कहता है कि फोन किया और कहा वीडियो भेजिए, जब हमने उसको वीडियो भेजो तो वहां कहने लगा यह तो आश्चर्य जनक बात है, यह पानी कैसे आ गया, फिर सुबह हमने सबको बताया सोशल मीडिया पर शेयर किया फेसबुक पर डाला। हमारे पास कमेंट और लाइक आने लगे लोगों ने कमेंट में कहा क्या है बकरीद के उपलक्ष्य में सरकार ने शरबत भेज दिया हो। प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है, 3 महीने हो गए हैं कई बार हमने कंप्लेन किया। आशीष श्रीवास्तव ने बताया की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की जब कंप्लेन का स्टेटस लो तो कहते हैं कि आपके कंप्लेन दर्ज है, कार्रवाई की जा रही है, आखिर कार्रवाई कब की जाएगी कोई विकलांग हो जाएगा। कोई बीमारी लग जाएगी तब कार्रवाई होगी। आगे कहता है कि हमारा भारत स्वच्छ भारत है, उन्नाव के अधिकारी भ्रष्टाचारी हैं अक्सर ऐसे ही गंदा पानी आता है।