स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखे मार्ग का शिलापट्ट दोबारा खंडित, विरोध के बाद स्थानीय लोगों ने लगाया बड़ा आरोप

उन्नाव जनपद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर बने मार्ग की शिलापट्ट को खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। दोबारा हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। 

/ Updated: Aug 22 2022, 12:21 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र इलाके के हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित हीरामन पुरवा गांव के मार्ग का नाम 2020-2021 में क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार द्वारा नामकरण किया गया था। यहां  हीरामन पुरवा गांव में स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक मुल्ला प्रसाद हंस जी का जन्म हुआ था। जिसके बाद हमारे देश को आजाद कराने के लिए बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों ने योगदान दिया। आज भारत अगर स्वतंत्र है तो यह इन सब वीरों की कुर्बानी के कारण ही मुमकिन हो सका है।ब्रिटिश शासन की गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर भारत ने स्वतंत्रता भारत की थी। इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से बनाए गए मार्ग को कुछ अराजक तत्वों द्वारा दो दो बार खंडित किया गया है। 

मार्ग को खंडित करने की सूचना पर ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच कर स्थिति को देखा और तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर पुनः मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान के मुताबिक इससे पहले मांग को लेकर गांव में ही काफी लंबा विरोध हो चुका है। स्वतंत्रता सेनानी का दलित परिवार में जन्म होना ही इन सबके पीछे का कारण है। इनके देश हित में किए गए कार्यों को देखते हुए।