नाबालिग किशोरी से निकाह करने के लिए युवक पहुंचा मस्जिद, दोनों के हिंदू होने पर मौलाना ने किया मना

यूपी के जिले उन्नाव में नाबालिग किशोरी से विवाह करने के लिए एक युवक मस्जिद पहुंचा पर दोनों के हिंदू होने पर मौलाना ने निकाह कराने से मना कर दिया। उसके बाद युवक ने मौलाना से फातिया पढ़ाने के लिए कहा तो उन्होंने पढ़ा।

/ Updated: Aug 17 2022, 12:34 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली नाबालिग किशोरी के साथ युवक निकाह करने के लिए मस्जिद पहुंचा। दोनों हिंदू होने पर मौलाना ने निकाह कराने से मना कर दिया। युवक के दबाव बनाने पर मौलाना फातिहा पढ़ा रहे थे तभी पुलिस पहुंची और सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इसकी जानकारी पर आधी रात को थाने के बाहर कई लोगों का जमावड़ा लगा रहा। क्षेत्र में रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी को 35 वर्षीय युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे विवाह करने के लिए बीती रात सब्जी मंडी स्थित जामा मस्जिद पहुंचा। जहां मौजूद मौलाना शमीम से निकाह कराने की बात कही। जिस पर मौलाना शमीम ने उनसे पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि किशोरी और युवक दोनों हिंदू हैं। उसके बाद उन्होंने निकाह कराने से मना कर दिया। जिस पर युवक ने मौलाना से निकाह ना कराने की जगह फतिया पढ़ाने की बात कही और फिर मौलाना फातिया पढ़ाने लगे। 

इसी दौरान क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोग मस्जिद पहुंच गए और किशोरी के परिजन भी आ गए। फातिया पढ़ने की जानकारी पर लोगों ने जमकर हंगामा काटा। हंगामा की सूचना पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मस्जिद का मामला देर रात जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने पूछताछ शुरू की। पूछताछ में महिला ने कहा कि वह मुस्लिम है लेकिन जिस लड़की का पालन पोषण किया है वह हिन्दू है। मैंने नहीं कहा था कि मस्जिद से शादी हो। शादी की बातचीत पिछले तीन माह से युवक से चल रही थी। मस्जिद से पुलिस ने फातिया पढ़ते समय इमाम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो अन्य लोगों को इसकी जानकारी हो गई। जानकारी के बाद ही लोगों की धीमे धीमे भीड़ बढ़ने लगी। इसके बाद पुलिस ने मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर वापस किया।