यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम का छात्र कर रहे इंतज़ार, जानिए क्या है इसके पीछे देरी की वजह

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जून महीने के पहले हफ्ते में आ सकता है। बता दें कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 12 अप्रैल, 2022 के बीच आयोजित की गई थीं।

/ Updated: May 24 2022, 01:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ:  यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि इस बार दोनों परीक्षओं में 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए। यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 12 अप्रैल, 2022 के बीच आयोजित की गई थीं। इसके बाद कॉपियां चेक करने का काम 8 मई तक पूरा कर किया जा चुका है। बता दें कि जिन स्टूडेंट के प्रैक्टिकल छूट गए थे उसे 17 से 20 मई के बीच आयोजित किया गया।

इस साल देरी से हुई थी यूपी बोर्ड़ परीक्षा

इस साल यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा कुछ देरी के साथ थ्योरी परीक्षाओं के बाद शुरू हुई हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम को तीन चरणों में आयोजित किया गया है। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर चेक किया जा सकेगा।

रिजल्ट में जुड़ेंगे प्रैक्टिकल के अंक
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का मुख्य रिजल्ट थ्योरी और प्रैक्टिकल में मिले अंकों को जोड़कर बनाया जाएगा।बता दे कि यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य खत्म हो चुका है। रिजल्ट बनाने के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं के पूरे होने का इंतजार किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अब यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 पर अपना काम शुरू कर देगा।

इस बार मेल पर रिजल्ट भेजने की तैयारी है।
इस बार वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने के साथ ही यूपी बोर्ड ईमेल पर भी रिजल्ट उपलब्ध कराने की तैयारी कर चुका है। स्टूडेंट्स को उनका यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घर बैठे ईमेल आईडी पर मिलेगा। इससे स्टूडेंट को साइबर कैफे नहीं जाना होगा और वो घर बैठे अपना रिजल्ट आसानी से देख पाएंगे।