बदहाली की दास्तान बयां कर रहा यूपी का पहला नाइट बाजार, 10 करोड़ में बनकर हुआ था तैयार, हाल देख हो जाएंगे हैरान
यूपी के वाराणसी में तैयार पहला नाइट बाजार बदहाली की कहानी बयां कर रहा है। यह बाजार 10 करोड़ में बनकर तैयार हुआ था, हालांकि इसकी शुरुआत अभी तक नहीं की जा सकी है।
वाराणसी में राज्य का पहला नाइट बाजार तैयार हुआ तो जमकर चर्चाएं हुईं। लेकिन उद्घाटन के तीन महीने बाद भी ये नाइट बाजार खुद की बदहाली की दास्तान बयां कर रहा है। दअरसल जिन पिलर पर उकेरी गई खूबसूरत पेंटिंग लोगों को आकर्षित कर रही थीं, वहां आज पोस्टर चिपके नजर आ रहे हैं।
नगर निगम के अफसरों का दावा था कि नवरात्रि से ये नाइट बाजार गुलजार होगा, हालांकि यह दावा खोखला साबित हुए। वाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने जानकारी दी कि टेंडर के जरिए जिस कम्पनी का चयन हुआ था, उसकी ओर से बैंक में पैसे नहीं जमा किए गए थे। इस कारण से ही इसे शुरू करने में देर हुई है।