वाराणसी से चलकर अयोध्या पहुंची शतरंज ओलंपियाड टार्च रैली, नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने किया स्वागत

 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में 44 वें शतरंज ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । उन्होंने श्री राम लला का दर्शन करने के बाद कहा मुख्यमंत्री की अनुमति से ऊर्जा विभाग के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए मुक्त योजना ओटीएस चलाई जा रही है। जो 1 महीना से चल रही  है। जिन उपभोक्ताओं का बिल का बकाया है।

/ Updated: Jun 28 2022, 05:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अयोध्या: वाराणसी से चलकर अयोध्या पहुंची शतरंज ओलंपियाड टार्च रैली का स्वागत नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि शतरंज को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं। इससे शतरंज के खेल को बढ़ावा मिलेगा साथ ही युवा भी इस खेल से प्रेरित होंगे। 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में 44 वें शतरंज ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । उन्होंने श्री राम लला का दर्शन करने के बाद कहा मुख्यमंत्री की अनुमति से ऊर्जा विभाग के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए मुक्त योजना ओटीएस चलाई जा रही है। जो 1 महीना से चल रही  है। जिन उपभोक्ताओं का बिल का बकाया है।इस मुक्त योजना ओटीएस से उन्हें लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा इस योजना में वर्तमान स्थिति में 20 लाख से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं और 1400 से 1500 की किस्त के रूप में जमा हो चुका हैं। उन्होंने जानकारी दी कि यह योजना 30 तारीख तक समाप्त हो जाएगी। सिर्फ 3 दिन की है।

साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा कि इस योजना का 3 दिन में ज्यादा से ज्यादा उठाएं लाभ। 30 से 40 % तक इस योजना में शामिल होने के बाद उनके बिलो में राहत मिली है। दण्डित ब्याज व चार्ज मुफ्त किया जा रहा।इस योजना का लाभ अभी लें सकते हैं। इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और जिले के अधिकारी मौजूद रहे। अयोध्या से रैली  गोरखपुर के लिए रवाना हो गई।