बांदा: मोहर्रम नवमी पर अकीदतमंदों ने आग के अंगारों में कूदकर किया मातम, कारनामा देख दंग रह गए लोग

ढोल ताशों की धुन पर जब अकीदतमंदों ने  आग में कूद कर अंगारे उछाले तो लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। हर साल मोहर्रम नवमी की रात को इस अनोखे तरीके से मातम  किया जाता है। पुलिस की देख रेख में यह पूरा कार्यक्रम किया जाता है। 

/ Updated: Aug 09 2022, 03:41 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बांदा: मोहर्रम की नवमी सोमवार की रात आग के अंगारों से अकीदतमंद खेलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने आग के शोलों को फूलों की मानिंद हवा में उछाला। बता दें कि यहां के अलाव को देखने के लिए  देश के अन्य राज्यों के लोग आते हैं। ढोल ताशों की धुन पर जब अकीदतमंदों ने  आग में कूद कर अंगारे उछाले तो लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। हर साल मोहर्रम नवमी की रात को इस अनोखे तरीके से मातम  किया जाता है। पुलिस की देख रेख में यह पूरा कार्यक्रम किया जाता है।