रिटायर्ड कानूनगो सहित 2 लोगों के घर पर सीबीआई का छापा, शत्रु संपत्ति मामले को लेकर छापेमारी

सीबीआई की ओर से मामले को लेकर अवगत कराया गया कि शत्रु संपत्ति के प्रकरण में कुछ 18 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। यह ठिकाने लखनऊ, बाराबंकी, नई दिल्ली और कोलकाता में हैं। यह कार्रवाई लखनऊ शाखा ने शत्रु संपत्ति के शह अभिरक्षक अभिषेक अग्रवाल की लिखित शिकायत पर की है। 

/ Updated: Jun 16 2022, 07:28 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बाराबंकी: सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने शत्रु संपत्ति को अवैध लीज पर आवंटित मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए कई जगहों पर छापा मारा। लखनऊ में ही कई जगहों पर टीम की ओर से छापेमारी की गई। छापेमारी में कई अहम बाते सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है। सीबीआई की ओर से मामले को लेकर अवगत कराया गया कि शत्रु संपत्ति के प्रकरण में कुछ 18 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। यह ठिकाने लखनऊ, बाराबंकी, नई दिल्ली और कोलकाता में हैं। यह कार्रवाई लखनऊ शाखा ने शत्रु संपत्ति के शह अभिरक्षक अभिषेक अग्रवाल की लिखित शिकायत पर की है। 

अभिषेक अग्रवाल की शिकायत पर दर्ज हुआ था मुकदमा 
आपको बता दें कि शत्रु संपत्ति के असिस्टेंट कस्टोडिन अभिषेक अग्रवाल की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में तीन तत्कालीन असिस्टेंट कस्टोडियन समेत अन्य कर्मचारी व निजी व्यक्ति को भी नामजद किया गया है। इन पूर्व अधिकारियों के द्वारा लखनऊ और सीतापुर में स्थित शत्रु संपत्तियों को नियम के खिलाफ लीज पर आवंटित कर इनका अनुचित लाभ लिया गया। इस मामले में अब अभियुक्तों की तलाश को लेकर सीबीआई छापेमारी कर रही है।