हैदरगढ़ सीएचसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सीएमओ को फटकार लगाते हुए कही बड़ी बात, देखें वीडियो

हैदरगढ़ सीएचसी में फैली भारी अव्यवस्थाओं को देखकर स्वास्थ्य मंत्री आगबबूला हुए और तुरंत सीएमओ बाराबंकी डॉ. राम जी वर्मा को फोन मिलाया। सीएमओ को फोन मिलाकर उन्होंने पूछा कि यहां तो सीएचसी का बैंड बजा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ से पूछा कि आप सीएचसी कब से नहीं आए हैं?

/ Updated: Jul 08 2022, 05:09 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बाराबंकी: यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक आज जब स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बाराबंकी पहुंचे तो हड़कंप मच गया। उन्होंने पहले बाराबंकी के हैदरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने व्यवस्था में खामियों को देखते हुए नाराजगी जाहिर की। 

स्वास्थ्य मंत्री ने ऑपरेशन थिएटर को खुलवा कर जब देखा तो वह काफी नाराज हुए। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे यह सालों से बंद है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन थिएटर से काफी बदबू आ रही है और खिड़की और दरवाजे भी टूटे पड़े हैं। हैदरगढ़ सीएचसी में फैली भारी अव्यवस्थाओं को देखकर स्वास्थ्य मंत्री आगबबूला हुए और तुरंत सीएमओ बाराबंकी डॉ. राम जी वर्मा को फोन मिलाया। सीएमओ को फोन मिलाकर उन्होंने पूछा कि यहां तो सीएचसी का बैंड बजा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ से पूछा कि आप सीएचसी कब से नहीं आए हैं?