60 करोड़ रुपये की सरकारी ज़मीन को कराया गया कब्जा मुक्त, इंटर कॉलेज के नाम किया गया था फर्जीवाड़ा

एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने बड़ी कार्रवाई करते कब्जा मुक्त कराया है। पिछले तीन दिनों में प्रशासन ने करीब 60 करोड़ की सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त करायी है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने कहा कि रंजीतपुर में फर्जी तरीके से एक इंटर कॉलेज के नाम से दर्ज कराई गई थी 28 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन।

/ Updated: Jul 03 2022, 01:14 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जौनपुरः जिला प्रशासन लगातार भू-माफियाओं पर नकेल कसने का काम कर रहा है। शनिवार को सदर तहसील स्थित लाइनबाजार थाना क्षेत्र में ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है. इस जमीन को भूमाफिया ने कागजों की हेराफेरी कर अपने नाम करा लिया था। जिस पर एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने बड़ी कार्रवाई करते कब्जा मुक्त कराया है। पिछले तीन दिनों में प्रशासन ने करीब 60 करोड़ की सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त करायी है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने कहा कि रंजीतपुर में फर्जी तरीके से एक इंटर कॉलेज के नाम से दर्ज कराई गई थी 28 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन।