अग्निपथ योजना के विरोध में आम आदमी पार्टी का अनोखा प्रदर्शन, पीएम मोदी को 420 रुपए का चेक भेजेंगे कार्यकर्ता

आम आदमी पार्टी के नेता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 420 रुपए का चेक उत्तर प्रदेश के हर जिले से भेजने की घोषणा की है। इसी के चलते आप कार्रयकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। साथ ही हाथ में कटोरा लेकर सरकार के नाम पर भीख मांगते भी नजर आए। 

/ Updated: Jul 03 2022, 04:22 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में छात्रों का विरोध थम गया है, लेकिन राजनीति पार्टियां अभी भी इस योजना को लेकर विरोध कर रही हैं। कांग्रेस, राजद, आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य विपक्षी दल इस योजना का विरोध कर रहे हैं। विपक्षी पार्टियां इस योजना के कारण भारत की सुरक्षा की सुरक्षा को खतरे में बता रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 420 रुपए का चेक उत्तर प्रदेश के हर जिले से भेजने की घोषणा की है। इसी के चलते आप कार्रयकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। साथ ही हाथ में कटोरा लेकर सरकार के नाम पर भीख मांगते भी नजर आए।