अपने जन्मदिन पर अखिलेश यादव ने की टॉपर्स से मुलाकात, सभी को दिया बड़ा तोहफा
अखिलेश यादव ने कहा कि बच्चों को लैपटॉप इसलिए दिया गया है ताकि योगी सरकार को युवाओं को लैपटॉप देने का उसका चुनावी वायदा याद दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 2017 में वायदा किया था कि वह युवाओं को लैपटॉप देगी और इस बार (2022) में भी वायदा किया है कि वह लैपटॉप देगी।
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने जन्मदिन पर मेधावी छात्रों को लैपटॉप बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सत्ता में नहीं है, इसलिए कुछ ही बच्चों को लैपटॉप दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को लैपटॉप इसलिए दिया गया है ताकि योगी सरकार को युवाओं को लैपटॉप देने का उसका चुनावी वायदा याद दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 2017 में वायदा किया था कि वह युवाओं को लैपटॉप देगी और इस बार (2022) में भी वायदा किया है कि वह लैपटॉप देगी।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022’ शीर्षक से जारी चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत 2 करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन की बधाई दी।