बिजली विभाग की लापरवाही से गई मासूम की जान, आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर जाम लगाकर किया हंगामा

दुबग्गा कोतवाली क्षेत्र के भमरौली गांव में कक्षा 3 का छात्र नीरज उर्फ कल्लू घर से साइकिल लेकर सुबह दुकान जाने के लिए निकला था। रास्ते में ही गांव के बाहर आम की बाग में पका हुआ डाल का आम गिरा पड़ा था जिसको उठाने के लिए नीरज ने कंटीले तारों से निकलने का प्रयास किया। 

/ Updated: Jul 01 2022, 06:11 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: दुबग्गा इलाके में आम के बाग में लगे कंटीले तारों में आ रहे करंट की चपेट में आने से एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई जिससे नाराज ग्रामीणों ने दुबग्गा नहर आलमबाग रोड पर जाम लगा दिया। दुबग्गा कोतवाली क्षेत्र के भमरौली गांव में कक्षा 3 का छात्र नीरज उर्फ कल्लू घर से साइकिल लेकर सुबह दुकान जाने के लिए निकला था। रास्ते में ही गांव के बाहर आम की बाग में पका हुआ डाल का आम गिरा पड़ा था जिसको उठाने के लिए नीरज ने कंटीले तारों से निकलने का प्रयास किया। इस दौरान कटीले तार में आ रहे करंट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन बिजली विभाग को सूचना देने के लिए घंटों फोन करते रहे लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों का फोन नहीं रिसीव हुआ।