राहुल गांधी के समर्थन में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, आराधना मिश्रा मोना सहित कई नेता हाउस अरेस्ट

लखनऊ पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। इस दौरान ईडी कार्यालय जा रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक द‍िया। कार्यकर्ताओं के व‍िरोध पर पुल‍िस ने उन्‍हें हिरासत में ल‍िया है। वहीं पुल‍िस वैन पर चढ़ते हुए कार्यकर्ता सोन‍िया गांधी और राहुल गांधी ज‍िंदाबाद के नारे लगाते रहे।

/ Updated: Jun 13 2022, 04:52 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: नेशनल हेराल्ड मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी को तलब किया गया था। जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन की योजना बनाई थी। लेकिन इससे पहले कार्यकर्ता कुछ कर पाते। लखनऊ पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। इस दौरान ईडी कार्यालय जा रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक द‍िया। कार्यकर्ताओं के व‍िरोध पर पुल‍िस ने उन्‍हें हिरासत में ल‍िया है। वहीं पुल‍िस वैन पर चढ़ते हुए कार्यकर्ता सोन‍िया गांधी और राहुल गांधी ज‍िंदाबाद के नारे लगाते रहे।

बता दें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की ईडी के सामने उपस्थिति पर कांग्रेस का प्रदेश सहित पूरे देश में प्रदर्शन किया। इसको लेकर लखनऊ स्थित कैंट आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी व पूर्व MLC हुस्ना सिद्दीकी को सुबह 7 बजे से ही हाउस अरेस्ट किया गया। वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता व विधायक आराधना मिश्रा मोना को भी हाउस अरेस्ट कर लिया गया। आराधना मिश्र को भी उनके कैंट स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट किया गया।