अपहरण के बाद एलएलबी के छात्र यश रस्तोगी की हत्या, 6 दिन से लापता था छात्र

जागृति विहार सेक्टर 6 में अनिल रस्तोगी का परिवार रहता है। अनिल के परिवार में दो बेटियों के अलावा इकलौता बेटा यश चौहान था। 26 जून की शाम यश घर से स्कूटी से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने मेडिकल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और अगले दिन अपहरण की धाराओं में दर्ज किया गया। 

/ Updated: Jul 03 2022, 05:15 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जागृति विहार से लापता एलएलबी के छात्र यश रस्तोगी का शव शनिवार देर रात सद्दीक नगर के नाले से पुलिस ने बरामद कर लिया। लेनदेन के विवाद में यश रस्तोगी की हत्या की गई और शव बोरे में बांधकर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं समलैंगिकता और कुकर्म के बाद हत्या के बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है। साथ ही अश्लील वीडियो एक एंगल भी सामने आ रहा है। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

जागृति विहार सेक्टर 6 में अनिल रस्तोगी का परिवार रहता है। अनिल के परिवार में दो बेटियों के अलावा इकलौता बेटा यश चौहान था। 26 जून की शाम यश घर से स्कूटी से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने मेडिकल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और अगले दिन अपहरण की धाराओं में दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पड़ताल के बाद यश की लोकेशन फतेहउल्लापुर रोड स्थित एक कारखाने में मिली। यह कारखाना शावेज नामक युवक का था।