जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर नरेश टिकैट का बड़ा बयान, बोले- मकानों पर बुलडोजर चलाना है गलत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि नूपुर शर्मा के माफी मांगने के बाद मामला समाप्त हो जाना चाहिए था। लेकिन कुछ लोग जुम्मे के पाक दिन यदि इस तरह की हरकत करते हैं और सड़कों पर उतरते हैं लोगों पर हजारों मुकदमे हो गए तो वह उनका समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत वह सरकार द्वारा विशेष वर्ग के मकानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर का भी समर्थन नहीं करते।
शामली: दिल्ली देहरादून इकोनामिक कोरिडोर हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए एनएचएआई की मनमानी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकट के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया।
दरअसल आपको बता दें मामला शामली कलेक्ट्रेट का है जहां पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि नूपुर शर्मा के माफी मांगने के बाद मामला समाप्त हो जाना चाहिए था। लेकिन कुछ लोग जुम्मे के पाक दिन यदि इस तरह की हरकत करते हैं और सड़कों पर उतरते हैं लोगों पर हजारों मुकदमे हो गए तो वह उनका समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत वह सरकार द्वारा विशेष वर्ग के मकानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर का भी समर्थन नहीं करते। इंसान पूरी जिंदगी अपनी कमाई मकान बनाने पर लगा देता है। और सरकार उसको और धर्म ध्वस्त कर देती है, इसे बिल्कुल गलत मानते हैं क्योंकि बड़ी मेहनत से व्यक्ति अपना मकान बनाता है।