ज्ञानवापी में पूजा पर अड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, कांग्रेस नेता अजय राय ने संतों की सरकार पर उठाया सवाल

ज्ञानवापी दर्शन मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अन्न जल त्यागने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय राय ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बड़े संत हैं उनका सम्मान होना चाहिए। संत और मठाधीश की सरकार है ऐसे सरकार को एक सम्मानित संत के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है और जो आदेश आए उसका सम्मान होना चाहिए।

/ Updated: Jun 04 2022, 05:59 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की पूजा अर्चना को लेकर लगातार मांग की जा रही है। इसको लेकर कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई निर्णय न आने पर बीते दिनों संतों ने बड़ा ऐलान किया था। संतों की ओर से कहा गया था कि वह 4 जून को पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे। इस ऐलान के बाद से पुलिस और प्रशासन भी एलर्ट मोड पर आ गए थे। शनिवार चार जून को पुलिस ने नियत तारीख पर सुबह ही स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद को हाउस अरेस्ट कर लिया। इस दौरान विद्यामठ के बाहर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती देखी गई। भेलूपुर थाना पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आई।  

ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए आज ज्ञानवापी जाने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने केदार घाट स्थित श्री विद्यामठ  से बाहर निकलने से रोक दिया। इससे नाराज  स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मठ के दरवाजे पर ही अनशन पर बैठ गए। कहा कि जबतक हम दर्शन-पूजन नहीं कर लेते तब तक हम अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। वो अपने शिष्यों संग ज्ञानवापी रवाना होने की जिद में अड़े हैं। उन्होंने अदालत में आज विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा की याचिका दाखिल करने की भी बात कही है। इधर, एसीपी भेलूपुर, एसीपी सुरक्षा, एसीपी दशाश्वमेध सहित 10 थाने की फोर्स के साथ एलआईयू और पीएसी के जवान तैनात हैं। 

ज्ञानवापी दर्शन मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अन्न जल त्यागने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय राय ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बड़े संत हैं उनका सम्मान होना चाहिए। संत और मठाधीश की सरकार है ऐसे सरकार को एक सम्मानित संत के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है और जो आदेश आए उसका सम्मान होना चाहिए।