काशी विश्वनाथ मंदिर को मिला चांदी का पलंग-बिछावन, भव्य होगी शयन आरती

 श्री काशी नाटको्रट्टई नगर क्षेत्रम् प्रबंध सोसाइटी की ओर से रविवार को बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के बाद इसे अर्पित किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में बाबा विश्वनाथ के मंदिर के गर्भगृह के अंदर और बाहर की दीवारों पर 60 किलो सोने की परत चढ़ाई गई थी।

/ Updated: Jul 23 2022, 06:29 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: तमिलनाडु के मदुरई निवासी शिवभक्त ए एन सुब्बा ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के रात्रि विश्राम के लिये चांदी का नया आसन तैयार किया है। 20 किलो चांदी से निर्मित ये पलंग रविवार को बाबा को अर्पित किया जाएगा। श्री काशी नाटको्रट्टई नगर क्षेत्रम् प्रबंध सोसाइटी की ओर से रविवार को बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के बाद इसे अर्पित किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में बाबा विश्वनाथ के मंदिर के गर्भगृह के अंदर और बाहर की दीवारों पर 60 किलो सोने की परत चढ़ाई गई थी।

300 साल से चढ़ाते हैं बेलपत्र
 श्री काशी नाटकोंट्टई नगर क्षेत्रम् प्रबंध सोसाइटी का सिगरा-रथयात्रा मार्ग पर बगीचा है। बीते 300 साल से इसी बगीचे के बेलपत्र बाबा विश्वनाथ को चढ़ाए जाते हैं। यही संस्था बाबा विश्वनाथ की रोजाना होने वाली आरती की व्यवस्था भी करती है। इसके अलावा बाबा विश्वनाथ धाम के अन्नक्षेत्र में श्रद्धालुओं के फ्री प्रसाद की जो व्यवस्था शुरू की गई है, उसका जिम्मा भी इसी सोसाइटी के पास है।