बीएचयू से नगर निगम वसूलेगा 46 करोड़ रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला

एशियानेट न्यूज़ ने भेलूपुर नगर निगम जोन के जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल से यह जाना कि बनारस के भेलूपुर जोन में गृह कर वसूली किस तरह से चलाई जा रही है उन्होंने जवाब में चौकानेवाले बातों पर सामने रखा। जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि गृहकर का बकाया 46 करोड़ रुपया बीएचयू का है, जिसके संबंध में फ़ाइल का अवलोकन कर भारत सरकार द्वारा पत्राचार किया जा रहा है। 

Share this Video

वाराणसी: अगर आपके घर का गृह कर बकाया है तो नगर निगम आपके घर तक पहुंच सकता है गृह कर की वसूली को लेकर नगर निगम तमाम तरह की स्कीम लागू कर रहा है। बनारस में नगर निगम द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं अवैध घरों पर कार्रवाई की जा रही है और जो लोग अपने घरों का कर नहीं दे रहे उन पर भी कड़ा एक्शन लिया जा रहा है। 

एशियानेट न्यूज़ ने भेलूपुर नगर निगम जोन के जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल से यह जाना कि बनारस के भेलूपुर जोन में गृह कर वसूली किस तरह से चलाई जा रही है उन्होंने जवाब में चौकानेवाले बातों पर सामने रखा। जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि गृहकर का बकाया 46 करोड़ रुपया बीएचयू का है, जिसके संबंध में फ़ाइल का अवलोकन कर भारत सरकार द्वारा पत्राचार किया जा रहा है। 

दूसरा सबसे बड़ा बकाया कैंसर हॉस्पिटल का सात लाख का था। इसका चेक मिल गया है। इसके अलावा कई बड़े बकायदारों की चोरी पकड़ी गयी है, जिसमे कैट्जी इंस्टीट्यूट है उसकी 25 लाख की गृहकर की चोरी पकड़ी गयी है। होटल ब्राड-वे की 20 लाख से ऊपर की चोरी पकड़ी गयी है। इसके अलावा भी कई होटल और हॉस्पिटल बकायदारों की लिस्ट में हैं, जिनपर उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम में वर्णित धारा 504 से 504 तक के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी और इस वर्ष हम अप्रत्याशित गृहकर वसूलेंगे।

Related Video