कानपुर में हिंसा के बाद राजधानी में बढ़ाई गई सतर्कता, भारी संख्या में पुलिस ने की गश्त

शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे के बीच कानपुर में हिंसा देखने को मिली है। भाजपा की नेता नूपुर शर्मा के मोहम्मद साहब पर दिए गए एक बयान को लेकर कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानपुर के दौरे पर हैं। 
 

/ Updated: Jun 03 2022, 07:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: कानपुर में हुई हिंसा के बाद राजधानी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। हंजरतगंज थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला के नेतृव में भारी संख्या में पुलिस सड़कों पर उतरी।  पार्क रोड से लेकर विधानसभा तक पुलिस ने गस्त की। इस दौरान सड़क किनारे बेवजह खड़े लोगों को पुलिस ने हिदायत भी दी।  

बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे के बीच कानपुर में हिंसा देखने को मिली है। भाजपा की नेता नूपुर शर्मा के मोहम्मद साहब पर दिए गए एक बयान को लेकर कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानपुर के दौरे पर हैं। 

मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में बाजार थे बंद
मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में कारोबार पूरी तरह से आज बंद रखा गया था और पुलिस सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। इसके बाद यतीमखाना स्थित सद्भावना चौकी के पास दोनों पक्ष आमने- सामने आ गए। भीड़ जुटने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद हालात तनाव पूर्ण हो गए।  लोग तंग गलियों में घुसकर पत्थरबाजी करने लगे।